न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : बिजली विभाग ने महाप्रबंधक के आदेश पर मानगो और जुगसलाई समेत पूरे कोल्हान में बिजली चोरी रोकने के लिए छापामारी की है। बुधवार को कोल्हान में कुल 836 जगहों पर छापामारी की गई। जमशेदपुर में 96, आदित्यपुर में 35, घाटशिला में 160 और मानगो में 160 जगहों पर छापामारी की गई। जमशेदपुर सर्किल में 451 जगहों पर छापामारी कर 62 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई है। जिन लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई है उन पर 11 लाख 53 हजार 623 रुपये का जुर्माना किया गया है। पूरे कोल्हान में 118 लोगों पर f.i.r. हुई है और 21 लाख 55 हजार 172 रुपए का जुर्माना किया गया है। चाईबासा में 15 लोगों पर, चक्रधरपुर में 25 लोगों पर और सरायकेला में 16 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।