Home > Finance > बिजली विभाग ने 1199 बकायेदारों के काटे कनेक्शन, 167.08 लाख था बकाया

बिजली विभाग ने 1199 बकायेदारों के काटे कनेक्शन, 167.08 लाख था बकाया

बिजली विभाग ने 1199 बकायेदारों के काटे कनेक्शन, 167.08 लाख था बकाया
10 हजार रुपये से अधिक का बिजली बकाया रखने वालों का काटा जा रहा बिजली संयोजन

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची:
बिजली विभाग ने बकायेदारों के कनेक्शन काटने का अभियान फिर शुरू कर दिया है। मंगलवार को अभियान चलाकर राजधानी में 1199 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए हैं। इन बकायेदारों पर एक करोड़ 67 लाख आठ हजार रुपये का बिजली का बिल बकाया है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि जिन लोगों पर 10 हजार रुपये से अधिक का बकाया है। वह बिजली का बिल जमा कर दें। अन्यथा उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कनेक्शन काटो अभियान चलाया। इस अभियान के तहत डोरंडा में 125 कनेक्शन काटे गए हैं। इन पर 24 लाख 41 हजार रुपये का बकाया है। कोकर में 87 कनेक्शन काटे गए हैं। इन पर 13 लाख 28 हजार रुपये का बकाया है। रांची न्यू कैपिटल इलाके में 65 कनेक्शन काटे गए हैं। इन पर पांच लाख 92 हजार रुपये का बकाया है। रांची सेंट्रल में 153 कनेक्शन काटे गए हैं। 31 लाख 70 हजार रुपये का बकाया है। रांची ईस्ट में 496 कनेक्शन काटे गए हैं। इन पर 51 लाख 17 हजार रुपये का बकाया है। रांची में 273 कनेक्शन काटे गए हैं। इन पर 40 लाख 60 हजार रुपये का बकाया है।
प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि बिजली कनेक्शन काटने का अभियान लगातार चलता रहेगा। इसलिए सभी बकाएदार बिजली का बिल जमा कर दें। ताकि उन्हें कनेक्शन कटने पर कोई दिक्कत नहीं हो। उन्होंने बताया कि सभी कार्यपालक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बिजली विभाग के कर्मचारी जब किसी का कनेक्शन काटने जाएं। तो अगर मौके पर ही संबंधित व्यक्ति बिजली का बिल जमा कर देता है तो कनेक्शन काटें नहीं, बिल जमा कर लें।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!