Jamshedpur : झारखंड एडवोकेट वेलफेयर फंड ट्रस्टी कमेटी (Jharkhand Advocate Welfare Fund Trusti Committee) ने एडवोकेट इनफॉरमेशन शीट जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब अधिवक्ता झारखंड एडवोकेट वेलफेयर फंड ट्रस्टी कमेटी द्वारा दिए जा रहे मेडिकल बेनिफिट पाने के लिए 17 फरवरी तक एडवोकेट इनफॉरमेशन शीट जमा कर सकते हैं। यह एडवोकेट इनफॉरमेशन शीट मेडिकल इंश्योरेंस के लिए जमा की जा रही है।
इस संबंध में झारखंड एडवोकेट्स वेलफेयर फंड ट्रस्टी कमेटी (Jharkhand Advocate Welfare Fund Trusti Committee) के अकाउंटेंट प्रत्यूष द्विवेदी ने एक पत्र जारी कर दिया है। इस पत्र के अनुसार अधिवक्ता एडवोकेट इनफॉरमेशन शीट यानी मेडिकल इंश्योरेंस से संबंधित फार्म 17 फरवरी को 4:30 बजे तक अपने जिला बार संघ के पदाधिकारी या कार्यकारिणी सदस्य के पास जमा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Bike Theft Gang : पुलिस ने बोड़ाम से बाइक चोरी के मामले में तीन युवकों को किया गिरफ्तार, चार दोपहिया वाहन बरामद
Jharkhand Advocate Welfare Fund Trusti Committee के मेंबर पाएंगे मेडिकल बेनिफिट
यह फॉर्म वही अधिवक्ता जमा कर सकते हैं जो झारखंड एडवोकेट्स वेलफेयर फंड ट्रस्टी कमेटी के मेंबर हैं। यह फॉर्म जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्य या पदाधिकारी के पास जमा किए जा सकते हैं। अधिवक्ता अक्षय कुमार झा स्टेट बर काउंसिल के द्वारा पेंशन कमेटी का कार्य करने के लिए चयनित किए गए हैं। अक्षय कुमार झा ने बताया कि अधिवक्ताओं की मांग को देखते हुए मेडिकल बेनिफिट लेने के लिए एडवोकेट इनफॉरमेशन शीट जमा करने की तारीख बढ़ाई गई है। लोग यह सीट अपने जिला बार संघ के पदाधिकारी या कार्यकारिणी सदस्य के पास जमा कर दें। ताकि, उन्हें मेडिकल बेनिफिट दिया जा सके।