जैप टू के जवान ने की आत्महत्या की कोशिश, रिम्स में भर्ती
सुसाइड नोट लिख कर आइजी और कमांडेंट को बताया जिम्मेदार, हो रही जांच
कमांडेंट इंद्रजीत महथा ने जवान के आरोप को बताया बेबुनियाद
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र में बुधवार को जैप टू के जवान ने आत्महत्या की कोशिश की। जवान जैप टू में रेडियो ऑपरेटर के पद पर तैनात है। उसने फांसी लगा कर ऐसा करने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलने के बाद जैप टू के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जवान को फंदे से निकाल कर रिम्स में भर्ती कराया। यहां जवान का इलाज हो रहा है। मेडिकल जांच में पता चला है कि जवान की हालत ठीक है। गुरुवार को उसे रिम्स से छुट्टी दे दी जाएगी। बताते हैं कि घटना की जानकारी मिलने के बाद जैप टू परिसर में हड़कंप मच गया। जैप टू का जवान गौतम कुमार साल 2018 में बहाल हुआ था। जवान का आरोप है कि वह छुट्टी नहीं मिलने की वजह से तनाव में था और इसीलिए उसने आत्महत्या की कोशिश की है। जवान ने आत्महत्या करने के प्रयास से पहले एक नोट भी लिखा है। इसमें है कि पासिंग आउट परेड नहीं होने के कारण मौत के जिम्मेदार ट्रेनिंग आइजी और जैप टू के कमांडेंट पर आरोप लगाया है। जवान ने लिखा है कि पासिंग आउट परेड नहीं होने की वजह से वह छुट्टी पर नहीं जा पा रहे हैं। 3 साल से ज्यादा होने के बाद भी इन लोगों ने पासिंग आउट परेड नहीं कराई है। मगर, सूत्रों का कहना है कि ऐसा नहीं है। जवान जब भी छुट्टी मांगते हैं उन्हें मिलती है। कुछ दिन पहले ही जवानों को जेपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने और परीक्षा देने के लिए छुट्टी मिली थी।
जबकि, कमांडेंट इंद्रजीत महथा का कहना है कि जवान के आरोप बेबुनियाद हैं। जब भी कोई छुट्टी मांगता है उन्हें छुट्टी दी जाती है। बरसात की वजह से पासिंग आउट परेड नहीं हो पाई है। अब पासिंग आउट परेड की तारीख तय हो गई है। साहिबगंज में 30 अक्टूबर को पासिंग आउट परेड की तारीख तय की गई है। रांची में भी पासिंग आउट परेड होगी। उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से पासिंग आउट परेड लेट हुई है। उधर, टाटासिल्वे थाना प्रभारी का कहना है कि वो मौके पर गए थे। तब तक जवान को रिम्स भेज दिया गया था। जवान की स्थिति ठीक है। उसे गुरुवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।