Home > Jamshedpur > Jamshedpur : साकची स्थित वन स्टॉप सेंटर में तैनात होंगी महिला गार्ड, डीसी ने बैठक कर लिया फैसला

Jamshedpur : साकची स्थित वन स्टॉप सेंटर में तैनात होंगी महिला गार्ड, डीसी ने बैठक कर लिया फैसला

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची स्थित वन स्टॉप सेंटर में महिला गार्ड तैनात की जाएंगी। यह महिला गार्ड सुरक्षा की दृष्टि से तैनात होंगी। डीसी विजया जाधव ने शुक्रवार को डीसी ऑफिस में बैठक कर इस बात का फैसला लिया है। वन स्टॉप सेंटर में कार्यरत काउंसलर ने बताया था कि वन स्टॉप सेंटर में कर्मचारियों की कमी है। इसीलिए यह फैसला लिया गया है। साथ ही साकची थाने के प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि वह वन स्टॉप सेंटर में आने वाली महिलाओं के खाने-पीने का इंतजाम करें। पानी की व्यवस्था के लिए वहां एक जार रखें। बैठक में एडीएम सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि वन स्टॉप सेंटर में महिलाएं घरेलू हिंसा, शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना, धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़न, डायन प्रथा, छेड़खानी एवं यौन शोषण, बाल विवाह आदि संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकती हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!