जमशेदपुर: भाजपा पर हिंदू मुस्लिम कर समाज तोड़ने का आरोप है तो वहीं कांग्रेस इससे भी दो कदम आगे निकल गई है। कांग्रेस के प्रवक्ता व पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने बिष्टुपुर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाज के बड़े बुजुर्गों का अपमान कर दिया। बड़े बुजुर्गों पर निशाना साधा। आमतौर से कहा जाता है कि बड़े बुजुर्गों का सम्मान करो। उनकी बात मानो। लेकिन, चुनाव के दबाव में नेता ऐसे संतुलन खो रहे हैं कि डॉक्टर अजय कुमार ने लोगों से बड़े बुजुर्गों के चक्कर में न पड़ने की नसीहत दे डाली। उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी जरूर लेकिन इसमें वह पूरा भाषण दे रहे थे। आधा घंटे लंबे भाषण में कई बार उन्होंने मर्यादा की सीमा पार की। कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपशब्दों के बाण छोड़े तो कभी समाज के बड़े बुजुर्गों को निशाना बना डाला। उन्होंने एक दो नहीं बल्कि समाज के सभी बड़े बुजुर्गों को लपेट लिया। मतदाताओं को मुखातिब कर वह यहां तक कह गए कि अपने घर के बड़े बुजुर्गों के चक्कर में मत पड़ें। यह रिटायर्ड लोग दिमाग भ्रष्ट कर रहे हैं। उन्होंने एक बार बड़े बुजुर्गों को अपशब्द नहीं कहा बल्कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में चल रहे अपने भाषण के दौरान दोबारा इन्हें रिटायर्ड अंकल आंटी कहकर संबोधित किया और कहा कि उनकी बात कतई न मानें। वहीं झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और झामुमो के जनजाति कल्याण मंत्री दीपक बिरुवा ने तर्कपूर्ण अंदाज में पत्रकारों के सवाल के जवाब दिए। एक पत्रकार के सवाल को जब डॉक्टर अजय दबा रहे थे और कह रहे थे कि इस सवाल का वह जवाब नहीं देंगे तो वहीं सुप्रियो भट्टाचार्य ने उनसे माइक छीन लिया और उस सवाल का तर्कपूर्ण जवाब दिया और पत्रकार से पूछा भी की क्या आप मेरे जवाब से संतुष्ट हैं। पत्रकार ने कहा हां संतुष्ट हैं।
in Bistupur Dr. Ajay insulted the elders of the society., Jamshedpur: Under the pressure of elections, Jamshedpur: चुनाव के दबाव में ऊल-जुलूल बकने लगे नेता, leaders started talking nonsense, आमतौर से कहा जाता है कि बड़े बुजुर्गों का सम्मान करो। उनकी बात मानो। लेकिन, चुनाव के दबाव में नेता ऐसे संतुलन खो रहे हैं कि डॉक्टर अजय कुमार ने लोगों से बड़े बुजुर्गों के चक्कर में न पड़ने की नसीहत दे डाली।, बिष्टुपुर में डॉक्टर अजय ने समाज के बुजुर्गों का कर दिया अपमान