Home > Jamshedpur > Jamshedpur : मानगो में पारडीह काली मंदिर से बालीगुमा तक फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर का टेंडर जारी, 690 करोड़ रुपए से होगा निर्माण

Jamshedpur : मानगो में पारडीह काली मंदिर से बालीगुमा तक फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर का टेंडर जारी, 690 करोड़ रुपए से होगा निर्माण

जमशेदपुर: मानगो में पारडीह काली मंदिर से लेकर बालीगुमा तक फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर बनने जा रहा है। इसके लिए एनएचएआई शनिवार को टेंडर जारी कर दिया है। 10 किलोमीटर लंबा यह फोरलेन कॉरिडोर 690 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। टेंडर भरने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। गौरतलब है कि सांसद विद्युत वरण महतो ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण जल्द शुरू करने की मांग की थी। इसी के बाद यह टेंडर जारी किया गया है। पहले यहां फोरलेन डबल डेकर कॉरिडोर बनना था। लेकिन, इसकी लागत 2000 करोड़ रुपए से अधिक थी। इसकी स्वीकृति कैबिनेट से ली जानी थी। कैबिनेट से स्वीकृति लेने में काफी समय लगता। इसीलिए तय किया गया कि डबल डेकर की जगह फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर का ही निर्माण किया जाए। सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि पारडीह कली मंदिर से बालीगुमा तक एनएच 33 पर फोर लेन एलिवेटेड कॉरिडोर बन जाने के बाद इस इलाके को जाम से मुक्ति मिलेगी और मानगो का विकास होगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!