Jamshedpur : ( Jamshedpur Sikh News ) कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरकारी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की है। कुलविंदर सिंह का कहना है कि गुरु तेग बहादुर जी ने अपने प्राणों की आहुति देश में धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए दी थी और आज के दौर में नई पीढ़ी को उनकी इस अद्वितीय बलिदान से अवगत कराना बेहद जरूरी है। (Jamshedpur Sikh News)
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Theft : लौहनगरी में चोरी की घटनाएं अंजाम दे रहे थे ओडिशा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बदमाश, दबोचे गए +VDO
Jamshedpur Sikh News : 24 नवंबर को दी थी शहादत

Jamshedpur Sikh News सीएम को लिखा गया पत्र
उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर जी के साथ भाई मति दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी ने भी चांदनी चौक में शहादत दी थी। इस ऐतिहासिक अवसर पर देश भर में श्रद्धांजलि स्वरूप कार्यक्रम होने चाहिए, ताकि बच्चों और युवाओं में सहिष्णुता और समावेशी सोच को बल मिले।
कुलविंदर सिंह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और भारतीय जनता पार्टी शासित कई राज्यों में इस शहादत वर्ष को सम्मान के साथ मनाने के लिए सरकारी स्तर पर तैयारी की जा रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने तो बैसाखी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से इसका ऐलान किया है।
उन्होंने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि महाराष्ट्र सरकार ने गुरुद्वारा कमेटी द्वारा संचालित धर्मशालाओं (विद्यालयों) के लिए हर वर्ष 10 लाख रुपये के अनुदान की घोषणा की है। इसी तर्ज पर झारखंड सरकार से भी मांग की गई है कि जमशेदपुर की विभिन्न गुरुद्वारा समितियों द्वारा संचालित गैर सरकारी विद्यालयों को आर्थिक सहयोग दिया जाए।
कुलविंदर सिंह ने मुख्यमंत्री को ऐसे स्कूलों की सूची भी सौंपी है, जहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह अनुदान शिक्षण और प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बेहतर बनाएगा और समाज, राज्य तथा राष्ट्र के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर व्यक्तिगत रुचि लेते हुए राज्य सरकार के स्तर से भव्य कार्यक्रम आयोजित कराए थे। इस बार उन्होंने सुझाव दिया कि महाराष्ट्र की तर्ज पर झारखंड में भी जमशेदपुर, रांची और बोकारो जैसे प्रमुख शहरों में गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित कार्यक्रम आधारभूत संरचना के अनुसार आयोजित किए जाएं।

Jamshedpur Sikh News: CM को लिखा गया पत्र