Jamshedpur : (Jamshedpur Hotel Crime) जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के आम बगान इलाके में स्थित होटल एल डोराडो में सोमवार सुबह एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान मानगो के आजाद बस्ती की रहनेवाली एक युवती के रूप में की गई है। युवती का शव होटल के कमरा नंबर 506 में पंखे से लटका हुआ मिला। इस घटना ने शहर के होटलों में चल रही संदिग्ध गतिविधियों को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। (Jamshedpur Hotel Crime)
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Road Jam : मानगो ब्रिज पर हाईवा की टक्कर से दो लोगों की मौत के बाद मरीन ड्राइव पर बस्ती वासियों ने लगाया जाम
Jamshedpur Hotel Crime: होटल में लिए गए थे दो कमरे

Jamshedpur Hotel Crime: पकड़े गए आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात दो युवक और दो युवतियां होटल में पहुंचे थे। उन्होंने कमरा नंबर 504 और 506 किराए पर लिए थे। युवकों की पहचान साकची राजेंद्र नगर निवासी ऋतुराज कुमार सिंह और पंकज कुमार के रूप में हुई है। युवतियों में एक ओल्ड पुरुलिया रोड, मानगो की रहनेवाली है। दूसरी युवती आजाद बस्ती की रहने वाली थी।
कमरे में पी गई थी शराब

Jamshedpur Hotel Crime : होटल के कमरे में शराब की बोतलें
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, होटल में चारों ने शराब और अन्य नशे का सेवन किया। कमरे से शराब की बोतलों के अलावा आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। सोमवार सुबह जब स्टाफ ने दरवाजा बंद देखा, तो सूचना पुलिस को दी गई। साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जब दरवाजा खोला गया तो आजाद बस्ती वाली युवती का शव फंदे से झूलता मिला।
होटल मालिक व मैनेजर समेत पांच हिरासत में
घटना के बाद पुलिस ने ऋतुराज, पंकज, ओल्ड पुरुलिया रोड वाली युवती, होटल मालिक और मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही होटल के दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
ओल्ड पुरुलिया रोड वाली युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी आजाद बस्ती वाली युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी और उसी के कहने पर वह होटल पहुंची थी। युवती के अनुसार जब वह वहां पहुंची, तो बाकी लोग पहले से नशे में थे, जिसके बाद वह वहां से चली गई। हालांकि, पूछताछ में वह कई सवालों के स्पष्ट जवाब देने से बचती रही।
साकची बना अपराध का अड्डा
इस घटना ने आम बगान इलाके के होटलों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है, जहां बिना पहचान पत्र और नियमों के उल्लंघन कर कमरा बुक किया जा रहा है। सिटी डीएसपी सुनील चौधरी ने कहा कि फिलहाल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। होटल की प्रक्रिया, कागजात और गतिविधियों की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी।