Home > Jamshedpur > Jamshedpur Road Jam : मानगो ब्रिज पर हाईवा की टक्कर से दो लोगों की मौत के बाद मरीन ड्राइव पर बस्ती वासियों ने लगाया जाम

Jamshedpur Road Jam : मानगो ब्रिज पर हाईवा की टक्कर से दो लोगों की मौत के बाद मरीन ड्राइव पर बस्ती वासियों ने लगाया जाम

जमशेदपुर : (Jamshedpur Road Jam )मानगो ब्रिज पर रविवार की शाम हाइवा की टक्कर से सोनारी के दो लोगों सूबेदार प्रसाद और रोहित की मौत के बाद बस्ती वासियों में आक्रोश है। बस्ती के लोगों ने मरीन ड्राइव पर जाम लगाया। बस्ती वासियों की मांग है कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। (Jamshedpur Road Jam)

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Accident : हाईवा की टक्कर से दो दोस्तों की मौत, सोनारी के थे निवासी

रोहित के चार बच्चे हैं। सूबेदार प्रसाद के दो बच्चे हैं। लोगों कहना है कि इन बच्चों की परवरिश कैसे होगी। इसलिए इन्हें मुआवजा दिया जाए और हाईवा चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बस्ती वासी मरीन ड्राइव पर जाम लगाए हुए हैं और आक्रोशित हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!