जमशेदपुर : (Jamshedpur Ramnavmi) चैती छठ महापर्व और रामनवमी शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की पहल रंग लाई है। समिति द्वारा घाटों की जर्जर स्थिति और अव्यवस्थाओं को लेकर जताई गई चिंता के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर सफाई, लाइटिंग, पुल निर्माण के अवशेष हटाने और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। (Jamshedpur Ramnavmi)
इसे भी पढ़ें – Jharkhand Helicopter Service : झारखंड और बिहार में निजी हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत
Jamshedpur Ramnavmi : समिति ने की निर्माण कार्य रोकने की मांग

Jamshedpur Ramnavmi : घाट का निरीक्षण करतीं एसडीओ
केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने जिला प्रशासन से मांग की कि रामनवमी शोभायात्रा और छठ महापर्व के दौरान घाटों पर चल रहे निर्माण कार्यों को अस्थायी रूप से रोका जाए। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान हजारों श्रद्धालु घाटों पर आते हैं, ऐसे में निर्माण कार्य से असुविधा और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।
प्रशासन ने दिया आश्वासन
जिला प्रशासन ने समिति को आश्वस्त किया कि घाटों की सभी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा, जिससे पर्वों का आयोजन बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के कई पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमोद तिवारी, शिव शंकर सिंह, रामकुमार सिंह, संतोष कालिंदी, मनीष कुमार, बिपिन झा, विनय कुमार आदि शामिल थे।