पूर्व मुख्यमंत्री के रिश्तेदार के पंप को बनाया निशाना, पुलिस की जांच तेज
Jamshedpur : ( Potka Robbery) पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब हल्दीपोखर के पास स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर तीन हथियारबंद लुटेरे धावा बोलकर 30 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। सुबह करीब 9 बजे मोटरसाइकिल पर पहुंचे तीन अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर पेट्रोल पंप के कर्मी को डराया और कैश काउंटर से नकद रुपये लेकर मौके से भाग निकले। (Potka Robbery)
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Mock Drill : सर्किट हाउस एरिया में 7 मई को होगी एयर स्ट्राइक माक ड्रिल, बजेगा सायरन+ VDO
Potka Robbery : छापामारी कर रही पुलिस

Potka Robbery: इन पेट्रोल पंप कर्मचारियों से हुई लूट
जिस पेट्रोल पंप को निशाना बनाया गया, वह झारखंड के एक पूर्व मुख्यमंत्री के रिश्तेदार का बताया जा रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन पर मामले को जल्द सुलझाने का दबाव भी साफ देखा जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पोटका थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस ने आसपास के सभी थानों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही ओडिशा सीमा की ओर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय जानकारियों के आधार पर अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, दिनदहाड़े हुई इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय लोग पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।