सिटी एसपी ने की लोगों से ओटीपी शेयर नहीं करने की अपील
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर में कई दिनों से साइबर ठग लोगों को बिजली का कनेक्शन काटने की धमकी देकर उनके अकाउंट से रुपए उड़ा रहे हैं। पुलिस लाइन पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। अब सिटी एसपी के विजय शंकर ने इसका संज्ञान लिया है। उन्होंने शुक्रवार को साइबर थाना प्रभारी से अपील की कि वह साइबर ठगों की गिरफ्तारी जल्द करें। लोगों से अपील की है कि जब कभी भी ऐसे मैसेज उनके पास आएं तो वह बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर इसके बारे में जानकारी हासिल कर लें। मैसेज करने वाले के कहने पर कोई ऐप डाउनलोड ना करें। ना ही किसी भी तरह का भुगतान करें। सिटी एसपी ने कहा कि जब तक लोग अपना ओटीपी किसी को नहीं बताते। तब तक उनके खाते से पैसा नहीं निकाला जा सकता। इसलिए अपना ओटीपी भी किसी को ना बताएं। इन दिनों साइबर ठग एनीडेस्क एप डाउनलोड कराने के बाद लोगों को ठग रहे हैं। सिटी एसपी ने लोगों से होशियार रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर किसी के व्हाट्सएप पर यह मैसेज आता है कि उनका बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है, इस वजह से आज रात उनकी लाइट कट जाएगी। तो परेशान ना हों। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से बात करें।
लगातार लोगों को चूना लगा रहे हैं साइबर ठग गौरतलब है कि इधर कई दिनों से साइबर ठग लोगों के व्हाट्सएप पर मैसेज भेज रहे हैं कि उनका बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है। इसलिए उनकी रात में बिजली कट जाएगी। बिजली का बिल जमा करने के लिए वह एनी डेस्क ऐप डाउनलोड कराते हैं। इसके बाद 10 रुपए से 30 रुपए तक का भुगतान करने की बात कहते हैं और एनीडेस्क एप डाउनलोड होने की वजह से वह मोबाइल पर आए ओटीपी को भी जान लेते हैं। इस तरह साइबर ठग लोगों के खाते से लाखों रुपए उड़ा रहे हैं। इसलिए किसी के कहने पर कोई ऐप डाउनलोड करना काफी खतरनाक है।