Jamshedpur: जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में रहने वाले 26 वर्षीय सैफ अली की मौत अब एक रहस्य बनती जा रही है। परिजनों का आरोप है कि यह एक सुनियोजित हत्या है, जिसे पुलिस सामान्य मौत बताकर दबाने की कोशिश कर रही है। (Jamshedpur Police negligence)
Jamshedpur Police negligence : युवती से शादी करने निकला था युवक
हबीब नगर, गोल घर स्कूल निवासी सैफ अली 11 अप्रैल को युवती से शादी करने की बात कहकर घर से निकला था। परिवार ने शादी का विरोध किया था, लेकिन वह नहीं रुका और फिर लौटकर नहीं आया। परिजनों ने कई बार जुगसलाई थाना में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने इसे नजरअंदाज कर दिया।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Car Fire : बर्निंग कार में सीमेंट कारोबारी की दर्दनाक मौत, मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे + VDO
Jamshedpur Police negligence : ट्रैफिक कालोनी के खाली क्वार्टर में मिली थी लाश
तीन मई को सैफ की बहन शब्बो को सूचना मिली कि बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी स्थित एक खाली क्वार्टर (T/105/1/12) से एक युवक का शव बरामद हुआ था। जब उन्होंने बागबेड़ा थाना में जाकर अपने भाई की तस्वीर दिखाई तो उसकी पहचान सैफ अली के रूप में हुई।
29 अप्रैल को बर्निंग घाट पर अंतिम संस्कार
पुलिस ने जानकारी दी कि शव 24 अप्रैल को बरामद किया गया था और पहचान न होने के कारण पोस्टमॉर्टम के बाद 29 अप्रैल को पार्वती बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि सैफ मुस्लिम था, ऐसे में शव को दफनाया जाना चाहिए था, लेकिन बिना पहचान सुनिश्चित किए उसे जला दिया गया।
शब्बो ने बताया कि सैफ की मौत करंट से नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने शक जाहिर किया कि अनिमेष कुमार राम नामक व्यक्ति के आवेदन के आधार पर इसे सामान्य मौत (UD case) बताया गया है, जबकि हकीकत में मामला हत्या का है।
बागबेड़ा थाना के एक पुलिसकर्मी नौशाद का कहना है कि शव की हालत बहुत खराब थी, वह सड़ चुका था। अखबार में सूचना देने के बावजूद कोई परिजन नहीं आया, इसलिए नियमानुसार शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे जला दिया गया। उन्होंने कहा कि परिजन चाहें तो एफआईआर कर सकते हैं और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजन अब हत्या का मामला दर्ज करने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर समय रहते पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की होती तो सैफ की पहचान पहले ही हो जाती और शव का अंतिम संस्कार धर्मानुसार किया जा सकता था।
बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने कहा कि शव बुरी तरह सड़ चुका था। परिवार जो भी शिकायत देगा, उस आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।