जमशेदपुर: बिरसानगर में गोलमुरी के नामदा बस्ती के रहने वाले युवक अभिषेक सिंह पर चापड़ से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था। पुलिस ने इस मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार का शुक्रवार को जेल भेज दिया है। घटना 15 मई की है। इस मामले में घायल अभिषेक सिंह की मां बेबी कौर के आवेदन पर बिरसानगर के रहने वाले राहुल और उसकी पत्नी श्रुति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने राहुल और श्रुति को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि इस घटना में बोड़ाम के मिर्जाडीह का रहने वाला युवराज दास भी शामिल था। पुलिस ने युवराज दास को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और घायल युवक की मोटरसाइकिल जप्त की है। बिरसानगर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है।