जमशेदपुर: गोलमुरी में 16 अप्रैल को संदीप सिंह और उसके एक साथी पर फायरिंग करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गोलमुरी पुलिस ने इस संबंध में दो आरोपियों गोविंदपुर के रहने वाले सुमित यादव और गोलमुरी के रहने वाले विक्की सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. सुमित यादव पलामू के पिपरा के मंसूरिया का रहने वाला है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और एक गोली भी बरामद किया. सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को बताया कि इस मामले में चार आरोपी शामिल थे.
इनमें से दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. बाकी दो आरोपियों की तलाश में छापामारी की जा रही है. जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सिटी एसपी ने बताया कि केबल टाउन स्थित एक कंपनी परिसर से यह लोग लोहा चोरी की घटना को अंजाम देते थे. लूट में लोहे के बंटवारे को लेकर इनमें विवाद हुआ था. इसी के बाद यह घटना अंजाम दी गई. पुलिस ने बताया कि इस मामले में शुरुआत में एक अन्य युवक का भी नाम आया था. पता चला था कि ये आरोपी इनका सरगना है. लेकिन पुलिस ने मामले की जांच की तो वह बेकसूर निकले.