न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने बुधवार को मुलाकात की। इस मुलाकात में सांसद विद्युत वरण महतो ने टाटा से बक्सर तक सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग उठाई। सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि यदि बक्सर तक सीधी रेल सेवा जाने में कोई तकनीकी अड़चन है। तो वैकल्पिक मार्ग से इसे चलाया जा सकता है। सांसद ने रेल मंत्री से कहा कि टाटा से गया डेहरी ऑन सोन मुगलसराय बक्सर आरा होते हुए दानापुर तक नई ट्रेन सेवा की शुरुआत की जा सकती है। बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले के लोगों को भी सुविधा हो जाएगी। इसके अलावा टाटा जम्मू तवी टाटा एलेप्पी टाटा एलटीडी ट्रेन सेवा दोबारा शुरू करने की मांग उठाई। संसद ने टाटा से बेंगलुरु के लिए नई सुपरफास्ट ट्रेन सेवा शुरू करने की भी मांग उठाई। उन्होंने हटिया हावड़ा एक्सप्रेस का चाकुलिया स्टेशन पर ठहराव करने की मांग उठाई। उत्कल एक्सप्रेस का राखामाइस स्टेशन पर ठहराव करने की मांग दोहराई यही नहीं टाटा से जयपुर और टाटा से भागलपुर ट्रेन सेवा भी शुरू करने की मांग उन्होंने उठाइए।