जमशेदपुर : साकची के डालडा लाइन में दो दुकानों में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जिन दुकानों में आग लगी है उनमें एक रत्ना मंदिर ज्वेलरी शॉप आभूषण की दुकान और दूसरी करुणा एंटरप्राइज इलेक्ट्रिकल की दुकान है। बताते हैं कि शार्ट सर्किट से इन दुकानों में आग लगी।
आग लगते ही बाजार में अफरा तफरी मच गई। आसपास के दुकानदार इस डर में थे कि कहीं आग फैल न जाए। घटना की जानकारी मिलने पर साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई। सरकारी अग्निशमन विभाग और टाटा स्टील अग्निशमन विभाग की गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंचीं और कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान दोनों दुकानें जलकर राख हो गईं। दोनों दुकानों में लाखों रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है।