Home > Crime > Jamshedpur : रुपयों के लेनदेन के मामले में कपाली की महिला के साथ मानगो चौक पर दो लोगों ने की मारपीट, मचा बवाल+ वीडियो

Jamshedpur : रुपयों के लेनदेन के मामले में कपाली की महिला के साथ मानगो चौक पर दो लोगों ने की मारपीट, मचा बवाल+ वीडियो

जमशेदपुर: मानगो चौक के पास रविवार की देर रात रुपयों के लेन-देन में कुछ लोगों ने कपाली की महिला नजमा खातून के साथ मारपीट की है। इसे लेकर मानगो चौक पर जमकर बवाल हुआ। पिता व पुत्र ने एक महिला के साथ मारपीट की। इस पर लोग नाराज हो गए और दोनों व्यक्तियों को पीट दिया। बाद में घटना की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के साथ मारपीट करने वाले ओमप्रकाश मिश्रा और उसके बेटे को पकड़ कर थाने ले गई।

दूसरे पक्ष की घायल महिला नजमा खातून और उनकी बेटी को भी थाने ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घायल नजमा खातून ने बताया कि वह कपाली के डांगोडीह की रहने वाली है। उसकी बेटी आफरीन परवीन ने मानगो के मुंशी मोहल्ला क्रॉस रोड नंबर 4 के रहने वाले ओमप्रकाश मिश्रा के यहां बीसी जमा की थी। नौ लाख रुपए जमा किए गए थे। यह रकम ओमप्रकाश मिश्रा नहीं दे रहे हैं। इस पर आफरीन परवीन अपनी मां नजमा खातून के साथ यह रुपए लेने ओमप्रकाश मिश्रा के घर गई। आफरीन परवीन ने बताया कि ओमप्रकाश मिश्रा ने दोनों मां बेटियों को घर के बाहर 3 घंटे तक खड़ा रखा और कहा कि अभी पैसे देते हैं। बाद में रुपया नहीं दिया। तब आफरीन परवीन ने कहा कि वह थाने पर मामले की शिकायत करेंगी और वह लोग मुंशी मोहल्ला से चलकर मानगो चौक तक पहुंचे ही थे कि वहां ओमप्रकाश मिश्रा और उनके बेटे ने आफरीन परवीन की मां नजमा खातून के साथ मार-पीट शुरू कर दी। इस मारपीट में नजमा खातून घायल हुई हैं। बीच बचाव कर रही आफरीन परवीन के साथ भी मारपीट की गई। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

You may also like
Jamshedpur: बिष्टुपुर में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व सांसद अजय कुमार ने स्थानीय मुद्दे के सवालों पर काटी कन्नी, नहीं दिए पत्रकारों के सवालों के जवाब, हुआ हंगामा
साकची में ट्रैफिक पुलिस के साथ उलझे कुछ लोग, हुआ हंगामा
Jamshedpur: कदमा के डीबीएमएस व केएसएमएस स्कूल में भी कक्षा 9 और 11 में फेल हुए विद्यार्थी, मचा हंगामा
Jamshedpur: उलीडीह के सुभाष कॉलोनी में एक ही रात तीन टेंपो की बैटरी पार कर ले गए चोर, सीसीटीवी फुटेज देख भड़के थाने के दरोगा ने शिकायत करने वालों को फटकारा, मचा बवाल+ वीडियो

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!