जमशेदपुर: मानगो चौक के पास रविवार की देर रात रुपयों के लेन-देन में कुछ लोगों ने कपाली की महिला नजमा खातून के साथ मारपीट की है। इसे लेकर मानगो चौक पर जमकर बवाल हुआ। पिता व पुत्र ने एक महिला के साथ मारपीट की। इस पर लोग नाराज हो गए और दोनों व्यक्तियों को पीट दिया। बाद में घटना की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के साथ मारपीट करने वाले ओमप्रकाश मिश्रा और उसके बेटे को पकड़ कर थाने ले गई।
दूसरे पक्ष की घायल महिला नजमा खातून और उनकी बेटी को भी थाने ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घायल नजमा खातून ने बताया कि वह कपाली के डांगोडीह की रहने वाली है। उसकी बेटी आफरीन परवीन ने मानगो के मुंशी मोहल्ला क्रॉस रोड नंबर 4 के रहने वाले ओमप्रकाश मिश्रा के यहां बीसी जमा की थी। नौ लाख रुपए जमा किए गए थे। यह रकम ओमप्रकाश मिश्रा नहीं दे रहे हैं। इस पर आफरीन परवीन अपनी मां नजमा खातून के साथ यह रुपए लेने ओमप्रकाश मिश्रा के घर गई। आफरीन परवीन ने बताया कि ओमप्रकाश मिश्रा ने दोनों मां बेटियों को घर के बाहर 3 घंटे तक खड़ा रखा और कहा कि अभी पैसे देते हैं। बाद में रुपया नहीं दिया। तब आफरीन परवीन ने कहा कि वह थाने पर मामले की शिकायत करेंगी और वह लोग मुंशी मोहल्ला से चलकर मानगो चौक तक पहुंचे ही थे कि वहां ओमप्रकाश मिश्रा और उनके बेटे ने आफरीन परवीन की मां नजमा खातून के साथ मार-पीट शुरू कर दी। इस मारपीट में नजमा खातून घायल हुई हैं। बीच बचाव कर रही आफरीन परवीन के साथ भी मारपीट की गई। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।