जमशेदपुर: जमशेदपुर के एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में एग्रिको हेल्थ एसोसिएशन की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस आयोजन में इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों और बच्चों को संबोधित किया और उन्हें बताया की झामुमो की राज्य सरकार जनता के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है। इस मौके पर समीर मोहंती ने पौधारोपण किया और लोगों से झामुमो को वोट देने की अपील की। इस कार्यक्रम में एग्रिको दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष वाईपी सिंह के अलावा सुरेश चौरसिया, गोपाल अग्रवाल, रवि शंकर आदि मौजूद रहे।