Home > Crime > Jamshedpur Hotel Crime : युवती की संदिग्ध मौत के मामले में चार भेजे गए जेल, पीएम रिपोर्ट पर टिकी जांच+ VDO

Jamshedpur Hotel Crime : युवती की संदिग्ध मौत के मामले में चार भेजे गए जेल, पीएम रिपोर्ट पर टिकी जांच+ VDO

Jamshedpur  : (Jamshedpur Hotel Crime) साकची थाना क्षेत्र के आमबागान स्थित होटल एल डोराडो में एक युवती की रहस्यमयी मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने मंगलवार को होटल के मैनेजर शफीक, ऋतुराज कुमार, पंकज शर्मा और मृतका की सहेली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। (Jamshedpur Hotel Crime)

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Hotel Crime : साकची के होटल में युवती की संदिग्ध मौत, आम बगान इलाके में फिर उठा अनैतिक गतिविधियों का मामला

मगर, होटल मालिक को छोड़ दिया। चारों आरोपियों पर युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार, युवती की पहचान आजाद नगर निवासी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच के बाद आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अब पूरे घटनाक्रम पर संदेह गहराता जा रहा है।

Jamshedpur Hotel Crime : पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी सच्चाई

सूत्रों की मानें तो इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट अहम भूमिका निभाएगी। रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह मौत आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी हुई है। अगर रिपोर्ट में कोई अप्रत्याशित तथ्य सामने आता है, तो केस की धाराएं और जांच की दिशा दोनों बदले जा सकते हैं।

पुलिस पर उठे सवाल

इस घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं। आरोप है कि पुलिस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है। मृतका के पिता ने थाने को आवेदन दिया था, लेकिन एफआईआर दर्ज करते समय मृतका के पिता के आवेदन में सिर्फ आरोपियों के बयान का जिक्र है। आवेदन ऐसे लिखा गया है जैसे किसी ने मृतका के पिता को बोल बोल कर लिखाया हो। मृतका के पिता मौके पर नहीं थे जबकि, इसमें एक आरोपी के हवाले से बताया गया है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है।

Jamshedpur Hotel Crime: दो आरोपी

Jamshedpur Hotel Crime: दो आरोपी

यह बात किसी के गले नहीं उतर रही कि जब एक रूम में चार लोग या दो लोग साथ थे तो एक युवती ने आत्महत्या कैसे कर ली। वह किससे नाराज हो गई। आरोपी भी बार-बार बयान बदल रहे हैं। कभी कहते हैं कि युवती के प्रेमी का फोन आया था, जिससे युवती अपसेट हो गई और उसने कमरे में खुद को बंद कर फांसी लगा ली।

कभी कहते हैं कि युवती का उसकी सहेली से झगड़ा हो गया। फिलहाल पूरा मामला शक के दायरे में है। उसमें दी गई स्पष्ट शिकायत की बजाय केवल मृतका की सहेली के बयान को आधार बनाया गया है। इससे पुलिस की नीयत पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल साकची पुलिस मामले की तह तक जाने का दावा कर रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मौत की असल वजह सामने आ सकेगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!