Jamshedpur : ( Jamshedpur Health ) जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जमशेदपुर के सदर अस्पताल को यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) के सीएसआर फंड से पांच नई एंबुलेंस मिली हैं। डुमरिया के सरकारी अस्पताल को टाटा विंगर एंबुलेंस दी गई है। ( Jamshedpur Health)
इन एम्बुलेंसों को एक भव्य कार्यक्रम के दौरान झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन मंत्री रामदास सोरेन, जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, पोटका विधायक संजीव सरदार, जमशेदपुर पूर्व विधायक पूर्णिमा साहू, उपायुक्त अनन्य मित्तल, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू एवं उपाध्यक्ष पंकज की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इसे भी पढ़ें – Jharkhand Congress : जीनल निकुंज गाला जैन बनीं झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश प्रभारी
Jamshedpur Health : मजबूत होगी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था
मंत्री रामदास सोरेन ने इस मौके पर कहा कि, “स्वास्थ्य सेवाओं की सहज उपलब्धता नागरिकों का मौलिक अधिकार है। यूसीआईएल द्वारा दी गई ये एंबुलेंस न केवल इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं को और सशक्त बनाएंगी, बल्कि ग्रामीण एवं दूरदराज़ क्षेत्रों में भी समय पर उपचार पहुंचाने में सहायक होंगी।

Jamshedpur Health: मंत्री रामदास सोरेन से बात करते डीसी अनन्य मित्तल व सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल
“इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, डीआरसीएचओ डॉ. रंजीत पांडा समेत जिले के कई वरिष्ठ चिकित्सक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। यह पहल न केवल जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को गति देगी, बल्कि निजी-सरकारी सहभागिता की एक मजबूत मिसाल भी पेश करेगी।