Jamshedpur: (Gora Gang) जमशेदपुर में इन दिनों गोरा गैंग की दहशत है। कदमा थाना पुलिस ने जनता को इस दहशत से निजात दिलाने के लिए गोरा गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
Jamshedpur Gora Gang के इन बदमाशों को सोमवार को जेल भेज दिया गया है। बदमाशों के पास से एक ऑटो पिस्टल, तीन कारतूस, एक देसी कट्टा, एक गोली आदि सामान बरामद हुआ है।
Jamshedpur Gora Gang : आधी रात के बाद कदमा में धमका था गोरा गैंग

Gora Gang से बरामद हथियार
एसएसपी किशोर कौशल ने एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रविवार की देर रात लगभग 1:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर दो में गौरा गैंग के सदस्य एकत्रित होकर किसी हत्या की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। तभी पुलिस ने छापामारी कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया। बाकी बदमाश भागने में सफल रहे।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Court : लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव की माता का टीएमएच में निधन
यह हैं गोरा गैंग के सदस्य
जो बदमाश पकड़े गए हैं उनमें कदमा के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर दो का रहने वाला इरफान, बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह एशियन इन होटल के पास का रहने वाला सैफ और कदमा के शास्त्री नगर का रहने वाला अफसर खान है। गिरफ्तारी के बाद इन तीनों के खिलाफ कदमा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। इनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि वह हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए प्लानिंग कर रहे थे। तभी पुलिस ने छापा मार दिया। पुलिस ने इन बदमाशों से उन अपराधियों का भी नाम पता पूछ लिया है जो इनके साथ मौजूद थे और छापामारी के समय भाग खड़े हुए। पुलिस उन फरार अपराधियों की तलाश में छापामारी कर रही है।