Jamshedpur : ( Jamshedpur Fraud) साकची के आम बागान में एसएस इन्फोटेक में कंप्यूटर की पढ़ाई करने के नाम पर बोड़ाम के कई स्टूडेंट को एडमिशन दिया गया। उनका छात्रवृत्ति के नाम पर मिला ₹3100 उनके खाते से धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर आज गुरुवार को 3:00 बजे कई अभिभावक इन्फोटेक पहुंचे और जमकर हंगामा किया। हंगामा होने के बाद सभी छात्रों के खाते में उनके पैसे वापस किए गए। अभिभावकों का कहना है कि वह मामले की शिकायत डीसी से करेंगे और एसएस इन्फोटेक पर कार्रवाई करवाएंगे। (Jamshedpur Fraud)
इसे भी पढ़ें – Fire In Wine Shop : बारीडीह बाजार में शराब की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान+ VDO
Jamshedpur Fraud : आदिवासी स्टुडेंट्स को ठग रहे थे

Jamshedpur Fraud : इन्हीं बच्चों की हड़प ली गई थी रकम
अभिभावकों का कहना है कि एसएस इन्फोटेक के लोग आदिवासी और दलित विद्यार्थियों को ठग रहे थे। पैसा वापस करने से साफ हो गया है कि यह लोग गलत काम कर रहे थे। इसलिए सरकार को इनका करियर एकेडमी नामक यह क्लास बंद करना चाहिए और यह काम किसी ईमानदार संस्था को देना चाहिए। लोगों का कहना है कि इस तरह के संस्थानों की सरकार जांच कराए।क्योंकि यह लोग अपने काम से सरकार को बदनाम कर रहे हैं।