जमशेदपुर: बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 9 में रोड नंबर 3 पर स्थित एक मकान पर कब्जे को लेकर सोमवार को दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। मारपीट भी हुई। बिरसानगर थाने में दोनों तरफ से मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गोलमुरी के नामदा बस्ती की रहने वाली हरप्रीत कौर ने बताया कि जिस मकान का विवाद है। उसका कागज उनके पास है। हरप्रीत कौर ने बताया कि उनके पति स्वर्गीय जगजीत सिंह ने इस मकान को साल 1986 में खरीदा था। मकान में राजेंद्र यादव किराए पर रहता था। 4 साल पहले उसने मकान खाली कर दिया। तब से मकान खाली था। इसी बीच मौका पाकर कुछ लोगों ने इस पर कब्जा कर लिया। हरप्रीत कौर ने बताया कि वह सोमवार को अपने मकान पर पहुंची तो लोगों ने उनके साथ मारपीट की। दूसरे पक्ष से एक युवती ने पुलिस को शिकायत की है कि वह प्रदीप कुमार चांद के घर में पिछले 6 महीने से किराए पर रह रही है। सुबह ताला बंद कर कहीं जा रही थी। तभी देखा कि 30 -40 लोग आए और ताला तोड़कर घर में घुस गए। घर में लगे कैमरे को तोड़ दिया। घर में 62 हजार रुपया रखा हुआ था। इसको भी लूट कर ले गए और युवती के साथ मारपीट भी की। युवती ने अपने आवेदन में मारपीट करने और लूटपाट करने का आरोप सरबजीत सिंह उर्फ बाबी सिंह, हरप्रीत कौर, सरताज सिंह और कन्हैया यादव पर लगाया है। हरप्रीत कौर ने सीजीपीएससी को भी इस मामले की लिखित शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।