Home > Jamshedpur > इंडियन आयल डूरंड कप में 28 जुलाई को जमशेदपुर एफसी का बांग्लादेश सशस्त्र बल से होगा मुकाबला, XLRI में प्रदर्शित की गई डूरंड ट्रॉफी

इंडियन आयल डूरंड कप में 28 जुलाई को जमशेदपुर एफसी का बांग्लादेश सशस्त्र बल से होगा मुकाबला, XLRI में प्रदर्शित की गई डूरंड ट्रॉफी

जमशेदपुर : इस बार जमशेदपुर इंडियन मिल डूरंड कप की मेजबानी कर रहा है। 28 जुलाई को इस कप का उद्घाटन मैच जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और बांग्लादेश सशस्त्र बल की फुटबॉल टीम के साथ होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। बांग्लादेश सशस्त्र बल की फुटबॉल टीम डूरंड कप में खेलने वाली एकमात्र विदेशी टीम है। इसके अलावा रेड माइनर्स, चेन्नई एनएफसी और भारतीय सेना फुटबॉल टीम भी इस टूर्नामेंट में खेलेगी। डूरंड कप में कुल 43 मैच होंगे। 24 टीमें यह मैच खेलेंगे। यह मैच मेजबान शहरों कोकराझार, शिलांग, जमशेदपुर और कोलकाता में खेले जाएंगे। इंडियन ऑयल डूरंड कप के सभी मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होंगे। सोनी लिव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सभी फुटबॉल मैच देखे जा सकते हैं।


जमशेदपुर भी 133 में इंडियन ऑयल डूरंड कप की मेजबानी कर रहा है। शुक्रवार को XLRI सभागार में डूरंड कप की चार ट्रॉफी का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर डूरंड कप आयोजन समिति के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल आरसी श्रीकांत और टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी मौजूद रहे। ट्रॉफी प्रदर्शन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के खेल मंत्री हफीजुल हसन थे। यहां चांदी के बर्तनों की तीन चमचमाती हुई ट्राफियां मूल पुरस्कार और दूसरी शिमला ट्रॉफी को प्रदर्शित किया गया। राष्ट्रपति कप को शहर में ले जाया गया। ट्रॉफी को मानगो बस स्टैंड, साकची गोल चक्कर और जुस्को गोल चक्कर ले जाया गया। जेडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में भी ट्रैफिक का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर वीएसएम के लेफ्टिनेंट जनरल आरसी श्रीकांत ने कहा कि जमशेदपुर में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर भारतीय सेना को गर्व है। यह ऐसा शहर है जो टाटा फुटबॉल एकेडमी का घर है। खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि खेल राज्य की संस्कृति से जुड़ा है। फुटबॉल के साथ जमशेदपुर की एक लंबी और गौरवशाली परंपरा रही है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!