जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय रविवार को दो मोहानी घाट पहुंचे। यहां उन्होंने स्वर्ण रेखा नदी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि युगांतर भारतीय समेत कई संस्थाएं स्वर्णरेखा नदी को साफ सुथरा बनाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि साल 2006 में यहां स्वर्ण रेखा को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से पहली आरती हुई थी। अब आरती का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि सोमवार को उनकी तरफ से गोष्ठी का आयोजन होगा। इसमें नदी, नगर व नागरिक के विषय पर मंथन होगा। इसमें स्वर्ण रेखा नदी को प्रदूषण मुक्त करने की रणनीति तैयार की जाएगी।