ने बरामद किया था 475 शीशी विनसेरेक्स सिरप और 90 नाइट्रोसन टैबलेट बरामद
Jamshedpur : (Jamshedpur Drug Paddling) नशीली दवाओं की तस्करी के मामले में मुख्य आरोपी उलीडीह का रहने वाला धीरज कुमार फरार चल रहा है। पुलिस इसकी तलाश में छापामारी कर रही है। इसके अलावा, धीरज कुमार का दाहिना हाथ माना जा रहा कल्लू भी फरार है। कल्लू सोनारी का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि यह दोनों ही मिल कर शहर में नशीली दवाओं के कारोबार का काला धंधा खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे कि पुलिस ने इनके गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया। (Jamshedpur Drug Paddling)
Jamshedpur Drug Paddling : शनिवार को गिरफ्तार हुए थे दो आरोपी
पुलिस ने बिष्टुपुर में नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा पुलिस ने 475 शीशी विनसेरेक्स कफ सिरप और 90 नाइट्रोजन टैबलेट बरामद किया था। इन दोनों दवाओं का इस्तेमाल युवक नशे के लिए करते हैं। गिरफ्तारी और बरामदगी की यह जानकारी शनिवार को एसएसपी ऑफिस में सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने दी थी।
सिटी एसपी ने बताया कि एसएसपी किशोर कौशल को सूचना मिली थी कि कुछ युवक खरकाई रोड से बिष्टुपुर के रीगल चौक की तरफ सुपर स्प्लेंडर बाइक से जा रहे हैं। उनके पास नशीली दवाएं हैं। इस पर उन्होंने बिष्टुपुर थाना पुलिस की एक टीम बनाई और छापेमारी का आदेश दिया। इसके बाद छापेमारी कर सुपर स्प्लेंडर सवार दोनों युवकों को पकड़ा गया। सिटी एसपी ने बताया कि नाईट्रोसन टैबलेट का इस्तेमाल अक्सर आपराधिक किस्म के युवक करते हैं। इस टैबलेट को खाने के बाद वह बिना घबराए हुए आराम से आपराधिक घटना को अंजाम देते हैं।
बिहार के भोजपुर के रहने वाले हैं गिरफ्तार दोनों युवक

Jamshedpur Drug Paddling: बरामद नशीली दवाएं
जिन युवकों को पकड़ा गया उनमें बिहार के भोजपुर का रहने वाला चंदन कुमार पांडे उर्फ अमित कुमार पांडे उर्फ नारायण और रवि रंजन चौधरी उर्फ विष्णु कुमार हैं। यह दोनों सरायकेला थाना क्षेत्र के आरआईटी थाना के पास किराए पर रहते हैं। पुलिस ने इनके पास से बरामद सफेद बोरे से 115 शीशी विनसेक्स कफ सिरप और 90 नाइट्रोसन टैबलेट बरामद किया।
शिव कोरियर सर्विस पर भीहुई थी छापामारी
इन लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह लोग बिष्टुपुर के आर रोड पर पंच भवन स्थित शिव कोरियर सर्विस को माल सप्लाई करते हैं। इस पर शिव कोरियर सर्विस पर छापा मारा गया। तो वहां से 360 बोतल वन सेक्स कफ सिरप बरामद किया गया। बिष्टुपुर के थाना प्रभारी के बयान पर इन दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया था। मुख्य आरोपी और एक अन्य की तलाश जारी है।