जमशेदपुर: सोनारी की बस्तियों में घर-घर से कचरा उठाव व्यवस्था शुरू होगी। यह व्यवस्था सोनारी के रूपनगर, निर्मल नगर, कृष्णा नगर, टिल्लू भट्ठा, पंचवटी नगर आदि बस्तियों में शुरू होने जा रही है। जेएनएसी का कचरा वाहन रोज सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक इन बस्तियों में घूमेगा और घर-घर से कचरा लेगा। बस्ती के लोगों को प्रति घर प्रतिमाह ₹30 शुल्क देना होगा। उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर नगर प्रबंधक रवि भारती और क्रिस्टीना कच्छप बुधवार को इन बस्तियों में पहुंचे और माइक से सभी को जागरूक किया गया कि लोग घर का कचरा यहां वहां ना फेंकें। बस्ती में कचरा इकट्ठा होने से प्रदूषण फैलता है। घरों में बीमारी फैलती है। लोगों से कहा गया कि जेएनएसी का जो कचरा वाहन आएगा उसी को कचरा दें।