Home > Jamshedpur > Jamshedpur: डीडीसी मनीष कुमार ने आजाद नगर के एक होटल में क्षेत्र के लोगों को लोकसभा चुनाव में मतदान करने को किया प्रोत्साहित+वीडियो

Jamshedpur: डीडीसी मनीष कुमार ने आजाद नगर के एक होटल में क्षेत्र के लोगों को लोकसभा चुनाव में मतदान करने को किया प्रोत्साहित+वीडियो

जमशेदपुर: डीडीसी मनीष कुमार ने आजाद नगर के एक होटल में क्षेत्र के लोगों को लोकसभा चुनाव में मतदान करने को प्रोत्साहित किया। वह ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचे थे। सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने डीडीसी मनीष कुमार को बुके और शाल देकर सम्मानित किया। इसके बाद डीडीसी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी लोग मतदान करें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

इस कार्यक्रम में क्षेत्र के समाजसेवी, धर्मगुरु, बुद्धिजीवी, सामाजिक संगठन आदि मौजूद रहे। इनमें करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस डिपार्टमेंट के प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर आले अली, मास कम्युनिकेशन के साजिद परवेज, मदर्स होम स्कूल के डायरेक्टर मुमताज शारिक, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉक्टर मोहम्मद जकरिया, अहसीन इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर आसिफ महमूद, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सरदार लखविंदर सिंह और गुरु चरण, मदीना मस्जिद के पेश इमाम अब्दुल मलिक मिस्बाही, दुर्गा पूजा समिति के अभिनव कुमार सिंह, दाईगुट्टू हरिजन बस्ती के हरिंदर कुमार, ख्वाजा गरीब नवाज मस्जिद के पेश इमाम कारी असलम रब्बानी, दावत-ए-इस्लामी के इमाम आफताब कादरी, समाजसेवी मंजर अमीन, आयशा पेट्रोल पंप के प्रबंधक शफी अहमद, विवेकानंद स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, करीम सिटी कॉलेज के प्रोफेसर जकी अख्तर, हाजी रजी नौशाद, मोहम्मद हफीजुद्दीन, एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर जहांजेब खान, अल कबीर पॉलिटेक्निक के मकबूल आलम, अली बाग कॉलोनी के समाजसेवी इरफान खान, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!