न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : भानु माझी गिरोह ने 15 सितंबर 2020 में कुणाल गोराई नामक युवक पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही 21 सितंबर 2020 को भानु माझी और उसके दो साथियों गुरु प्रीत सिंह व दीपक बाग को तमंचे के साथ पकड़ कर जेल भेजा था। लेकिन एक वांछित आरोपी शुभम मित्रा फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि शुभम मित्रा अपने घर भाटिया बस्ती में मौजूद है। इस पर पुलिस ने उसके घर पर छापामारी कर शुभम मित्रा को गिरफ्तार किया और गुरुवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज मैं मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। कदमा के थाना प्रभारी ने बताया कि शुभम मित्रा के पास से वह स्कूटी भी बरामद हो गई है, जिसका इस्तेमाल घटना में किया गया था। गौरतलब है कि भानु माझी ने 15 सितंबर 2020 को अपने साथियों के साथ कुणाल बुराई पर जानलेवा हमला किया था। कुणाल गोराई रोबिन गोराई का भाई है। रोबिन गोराई की हत्या भानु मांझी ने जुलाई 2017 में की थी। कुणाल गोराई इस केस में गवाह है। इसी वजह से भानु माझी, कुणाल गोराई को रास्ते से हटाना चाहता था। ताकि वह केस में गवाही न दे सके।