एसएसपी ने दिए बदमाशों के अड्डों पर छापेमारी के आदेश, शहर में डेढ़ सौ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
Jamshedpur : (Jamshedpur Firing Opration) पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र समेत जमशेदपुर शहर में पुलिस रविवार की रात आज कांबिंग ऑपरेशन चला रही है। यह काबिंग ऑपरेशन बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस शहर के विभिन्न फरार अपराधियों के घर पर रेड कर रही है। उनके अड्डों पर छापामारी की जा रही है। इसके अलावा ऐसे अपराधियों से भी पूछताछ की जा रही है जो कभी किसी घटनाओं में लिप्त रहे हैं। इसके लिए, उनके घरों पर छापामारी कर उन्हें पकड़ा जा रहा है और उनसे पूछताछ कर शहर में अपराधियों के बारे में सूचना एकत्र हो रही है। यह काबिंग ऑपरेशन एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर चलाया जा रहा है। (Jamshedpur Combing Operation)
Jamshedpur Combing Operation: गिरफ्तार किया जाएंगे आर्म्स एक्ट के अपराधी

Jamshedpur Combing Operation: कार की तलाशी लेती पुलिस
पुलिस के इस काबिंग ऑपरेशन में खासतौर से आर्म्स एक्ट के अपराधियों को पकड़ा जा रहा है। ऐसे अपराधियों की भी तलाश हो रही है जो पूर्व में फायरिंग के केस में लिप्त रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – Jugsalai Firing : जुगसलाई के गरीब नवाज बस्ती में फायरिंग के मामले का पुलिस को मिला सीसीटीवी फुटेज, दौड़ दौड़ कर गोली चला रहे हैं बदमाश
Jamshedpur Combing Operation: जुगसलाई में फायरिंग की घटना के बाद जागी पुलिस

Jamshedpur Combing Operation: कार की तलाशी लेती पुलिस
माना जा रहा है कि जुगसलाई में शनिवार को तड़के हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ यह अभियान चला रही है। जमशेदपुर शहर में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वह थाने पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों के साथ सड़क पर निकलें और बदमाशों के घरों पर छापामारी करें। इस अभियान को चलाने के लिए सुबह से ही पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया था। मुखबिरों से जानकारी जुटाई गई है कि बदमाश कहां पर छिपे हुए हैं। इसके अलावा शहर में 150 पुलिस बल भी तैनात किया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि शहर में पुलिस की कमी नजर ना आए। विभिन्न चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आने जाने वाले लोगों के वाहनों की तलाशी ली जा रही है।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Bar Association : जमशेदपुर जिला बार संघ द्वारा हिंदू नववर्ष व रामनवमी पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन
सभी चौक चौराहों पर चल रहा एंटी ड्रंक ड्राइव
ट्रैफिक पुलिस भी एंटी ड्रंक ड्राइव चला रही है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने साकची स्थित कंट्रोल रूम में पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एंटी ड्रंक ड्राइव देर रात तक चलेगा। ट्रैफिक पुलिस के जवान जुगसलाई, गोलमुरी, मानगो, टेल्को, सिदगोड़ा, बिरसानगर, कदमा, सोनारी, परसूडीह, बागबेड़ा, सीतारामडेरा, साकची आदि इलाकों में चौक चौराहों पर तैनात होकर लोगों की चेकिंग कर रहे हैं।
पुलिस को अड्डे बाजी के स्थलों की जानकारी दें जनता
सिटी एसपी ने लोगों से अपील की है कि अगर शहर के लोगों को चेकिंग के दौरान रोका जाए तो वह पुलिस के साथ सहयोग करें। जो जानकारी मांगी जाती है उसे दें। सिटी एसपी ने लोगों से अपील की है कि पुलिस बदमाशों के अड्डों पर छापामारी करेगी। ऐसे अड्डे पर छापामारी की जाएगी जहां युवक एकत्र होकर अड्डे बाजी करते हैं। अगर कोई स्थान छापेमारी से छूट जाता है तो वह फोन नंबर 112 पर फोन कर उस स्थान की जानकारी दें। ताकि अगली बार जब भी यह अभियान चलाया जाए तो वहां भी छापामारी की जा सके। सिटी एसपी ने बताया कि अब इस तरह का छापामारी अभियान आए दिन चलाया जाएगा। गोपनीय तौर से यह अभियान लगातार चलेगा।
सोमवार को होगी काबिंग ऑपरेशन की समीक्षा
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि सोमवार को एसपी इस काबिंग ऑपरेशन की समीक्षा करेंगे। इस समीक्षा में देखा जाएगा कि किस थाना प्रभारी का प्रदर्शन अच्छा रहा है और किस थाने की पुलिस ने ज्यादा से ज्यादा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की है और पुराने अपराधियों से कितनी सूचनाएं एकत्र की गई हैं। ताकि भविष्य में क्राइम कंट्रोल में इसकी मदद ली जा सके।