Home > Health > Jamshedpur : अल्ट्रासाउंड केंद्रों के बाहर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, DC ने सभी प्रखंड के अल्ट्रासाउंड केंद्र की जांच का तैयार किया खाका

Jamshedpur : अल्ट्रासाउंड केंद्रों के बाहर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, DC ने सभी प्रखंड के अल्ट्रासाउंड केंद्र की जांच का तैयार किया खाका


न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर में अल्ट्रासाउंड केंद्रों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने का डीसी ने निर्देश दिया है। डीसी विजया जाधव ने निर्देश दिया है कि सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर जो भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उनका फुटेज 1 महीने तक सुरक्षित रखना होगा। डीसी विजया जाधव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में जितने भी अल्ट्रासाउंड केंद्र हैं सब की जांच की जाए। अलग-अलग प्रखंड के लिए अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच को अलग-अलग कार्यपालक दंडाधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। जमशेदपुर प्रखंड के लिए एसडीओ संदीप कुमार मीणा, कार्यपालक दंडाधिकारी निशा कुमारी, ज्योति कुमारी, सुमित कुमार और रश्मि रंजन को नियुक्त किया गया है। घाटशिला और चाकुलिया के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी केशव भगत, राजीव कुमार और सत्येंद्र रजक को नियुक्त किया गया है। बहरागोड़ा व डुमरिया के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी जयप्रकाश कुरमाली, पोटका के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी निशा कुमारी को तैनात किया गया है।
पटमदा व बोड़ाम में अल्ट्रासाउंड सेंटर की होगी जांच, कार्यपालक दंडाधिकारी तैनात
साकची स्थित डीसी ऑफिस में बैठक कर डीसी विजया जाधव ने पटमदा और बोड़ाम में अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच का निर्देश दिया है। पटमदा में अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी ज्योति कुमारी को तैनात किया गया है। बोड़ाम प्रखंड में अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी सुमित कुमार तैनात किए गए हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!