Home > Jamshedpur > Jamshedpur Zila Bar Association: जमशेदपुर जिला बार संघ ने मनाई विश्व कवि रविंद्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती, अधिवक्ताओं ने रखे विचार

Jamshedpur Zila Bar Association: जमशेदपुर जिला बार संघ ने मनाई विश्व कवि रविंद्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती, अधिवक्ताओं ने रखे विचार

जमशेदपुर : (Jamshedpur Zila Bar Association) जमशेदपुर जिला बार संघ के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को विश्व कवि रविंद्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती को गरिमामय और श्रद्धापूर्वक तरीके से मनाया। इस सांस्कृतिक आयोजन का संचालन अधिवक्ता शांति रंजन दास ने किया, जबकि कार्यक्रम की रूपरेखा अधिवक्ता लालतू चंद्र ने तैयार की।

कार्यक्रम के सफल संचालन और सभी अधिवक्ताओं को संबोधित करने की जिम्मेदारी अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने निभाई। कार्यक्रम में बार संघ के उपाध्यक्ष बलाई पंडा और महासचिव कुमार राजेश रंजन सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने टैगोर के योगदान पर विचार साझा किए।

Jamshedpur Zila Bar Association : गीतांजलि टैगोर की कालजयी रचना

Jamshedpur Zila Bar Association: कार्यक्रम में शामिल अधिवक्ता

Jamshedpur Zila Bar Association: कार्यक्रम में शामिल अधिवक्ता

वरिष्ठ अधिवक्ता अंशुमन चौधरी उर्फ लालतू दादा, निर्मलेंदु बनर्जी उर्फ मानिक दादा, गौतम दास गुप्ता, रवि शंकर त्रिपाठी और डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने टैगोर की रचनात्मक विरासत और उनके द्वारा भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के लिए लिखे गए राष्ट्रीय गीतों का उल्लेख किया। डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने ‘गीतांजलि’ को टैगोर की कालजयी रचना बताया।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Opration Sindoor : जमशेदपुर कोर्ट में अधिवक्ताओं ने दिया ऑपरेशन सिंदूर को समर्थन, कहा- आतंकवाद के खिलाफ देश के साथ हैं

कार्यक्रम में अधिवक्ता प्रशांत भारद्वाज, अनंत गोप, स्नेहा कुमार, विजय प्रसाद, दिनेश कुमार वर्मा, रॉबिन बनर्जी, नीरज कुमार, पुष्पा कुमारी, सीमा कुमारी, शोभा कुमारी, अनिता कुमारी, मौसमी चौधरी, मोहिनी पांडे, मनी रंजन, तरुण कुमार सहित 100 से अधिक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

समारोह के अंत में टैगोर को पुष्पांजलि अर्पित की गई और सभी उपस्थित जनों के बीच लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

You may also like
Jamshedpur Bar Association : जमशेदपुर जिला बार संघ द्वारा हिंदू नववर्ष व रामनवमी पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!