Jamshedpur: (Jamshedpur AQI ) टेल्को इलाके में कंपनी क्वार्टर पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। टाटा मोटर्स कर्मचारियों के क्वार्टर तोड़ रही है। बड़े पैमाने पर क्वार्टर तोड़े जा रहे हैं। इससे धूल उड़ कर वायु को प्रदूषित कर रही है। टेल्को वर्कर्स यूनियन ने इस पर सवाल उठाए हैं और मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की है।
इसे भी पढ़ें- Tata Steel को आर्टिफिशियल इंजीनियरिंग में भी है महारत
Jamshedpur में तेजी से बढ़ रहा AQI का स्तर
टेल्को वर्कर्स यूनियन के सदस्य हर्षवर्धन ने बताया कि कंपनी क्वार्टर तोड़ने से क्षेत्र में एक्यूआई (Jamshedpur AQI) का स्तर बढ़ रहा है। जिला प्रशासन चिंतित है कि जमशेदपुर का एक्यूआई क्यों बढ़ रहा है। जिला प्रशासन से इस मामले की कई बार शिकायत भी की जा चुकी है। टेल्को वर्कर्स यूनियन का कहना है कि जिला प्रशासन कार्रवाई करे। उनका कहना है कि क्वार्टर तोड़ने से पहले क्षेत्र की ग्रीन शीट से घेराबंदी की जानी चाहिए थी। ताकि धूल के कण वायुमंडल में पहुंचकर प्रदूषण न फैला सकें। लेकिन, ऐसा नहीं किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें –Multy Skill : टाटा मोटर्स के 98 कर्मचारियों को मिला मल्टी स्किल का फायदा
कर्मचारियों के क्वार्टर तोड़ने पर सवाल

Jamshedpur AQI: टाटा मोटर्स पर सवाल
उनका आरोप है कि कंपनी के अधिकारियों के क्वार्टर भी जर्जर हो गए हैं। लेकिन, उनकी मरम्मत की जा रही है। जबकि कर्मचारियों के क्वार्टर की मरम्मत करने के बजाय इसे तोड़ा जा रहा है। टेल्को वर्कर्स यूनियन का आरोप है कि टाटा मोटर्स कंपनी कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है। कंपनी कर्मचारियों को कम करना चाहती है और उनकी सुविधा छीनने पर आमादा है। टेल्को वर्कर्स यूनियन ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कराई जाए और टाटा मोटर्स की मनमानी पर अंकुश लगाया जाए। अब देखना है कि जिला प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।