जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र के बारीडीह विजया गार्डन के रहने वाले श्यामसुंदर पांडे के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग 80 लाख रूपए नकद और ₹60 लाख कीमत के जेवरात पार कर दिए हैं। श्याम सुंदर पांडे अयोध्या से जमशेदपुर वापस लौटे।
चोरी की इस घटना से विजया गार्डन के रहने वालों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यहां बिल्डर द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था काफी ढीली हो गई है। आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। श्याम सुंदर पांडे ने मामले की शिकायत थाने पर की। लोगों का कहना है कि बिल्डर से कई बार सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बात की गई। लेकिन, वह ध्यान नहीं दे रहा है।