Home > Jamshedpur > Jamshedpur: पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पारिवारिक मित्र ने वापस किया पड़ोसी से लिया पैसा, न्यू सीतारामडेरा के दंपति ने किया ऐलान उनके नाम पर कोई न दे उधार

Jamshedpur: पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पारिवारिक मित्र ने वापस किया पड़ोसी से लिया पैसा, न्यू सीतारामडेरा के दंपति ने किया ऐलान उनके नाम पर कोई न दे उधार

जमशेदपुर : सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के न्यू सीताराम डेरा के रहने वाले दंपति अतनु बंगोबाश और उनकी पत्नी दुर्वा चटर्जी अपने एक पारिवारिक मित्र से परेशान हैं. परसूडीह के प्रमथनगर के चार नंबर जावा रोड का रहने वाला कल्याण भौमिक नामक युवक इनके न्यू सीताराम डेरा स्थित घर पर 10 साल से रह रहा था। इसी बीच इनके पड़ोसी यह समझे कि कल्याण भौमिक अतनु बंगोबाश और उनकी पत्नी दुर्वा चटर्जी के घर का ही कोई सदस्य है। कल्याण भौमिक में अतनु के पड़ोसी से एक लाख रुपए उधार ले लिए थे। आधा पैसा देने के बाद अचानक कल्याण घर से चला गया था। बाद में उसने अतनु या उनकी पत्नी का फोन उठाना बंद कर दिया था। पड़ोसी उधार मांगने अतनु बंगोबाश के घर आने लगे। इसके बाद अतनू बंगोबाश ने सीतारामडेरा थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के हस्ताक्षर के बाद 10 मार्च को कल्याण भौमिक सीताराम डेरा थाना पहुंचे और वहां दोनों पक्षों में समझौता हुआ। पुलिस के दबाव में समझौते के बाद कल्याण भौमिक ने पड़ोसी से लिया पैसा लौटा दिया है। इससे न्यू सीताराम डेरा के रहने वाले दंपति को राहत मिली है। अतनु बंगोबाश का कहना है कि अब वह चाहते हैं कि उनके पड़ोसी और अन्य सभी लोग यह जान लें कि कल्याण भौमिक नामक युवक का उनके न्यू सीताराम डेरा स्थित घर से कोई नाता पर नहीं है। वह यहां नहीं रहता। अतनू बंगोबाश का कहना है कि अब कोई भी उनके नाम पर उस युवक को कोई पैसा उधार न दे। यही नहीं उनका कहना है कि अगर कल्याण भौमिक किसी भी तरह की किसी के साथ धोखाधड़ी या कुछ भी नंबर दो का काम करता है तो उसके लिए अतनु या उनकी पत्नी दुर्वा चटर्जी जिम्मेदार नहीं होंगी। किसी का कुछ बकाया या कोई भी मामला है, तो वह उनके घर ना आएं, बल्कि कल्याण भौमिक के परसूडीह में प्रमोथ नगर स्थित घर पर जाएं.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!