जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के नरगा की रहने वाली महिला प्रतिमा गुरुवार को कुछ काम से साकची आई थी। साकची में शीतला मंदिर के पास एक अज्ञात ऑटो ने महिला को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद महिला गिरकर बेहोश हो गई। उसके सर और पैर में चोट आई है। घटनास्थल के पास मौजूद एक युवक भी नरगा का रहने वाला है। वह प्रतिमा को पहचानता था। युवक फौरन घटनास्थल पर पहुंचा और घायल प्रतिमा को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। युवक ने बताया कि प्रतिमा के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। इस मामले में परिजन थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे। युवक का कहना है कि वह जब मौके पर पहुंचा तो प्रतिमा सड़क पर घायल हालत में पड़ी हुई थी।