शनिवार की देर शाम दुबई से जमशेदपुर पहुंचा लाश जाकिर नगर कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: आजाद नगर थाना क्षेत्र के बागान शाही रोड नंबर सात में मुर्दा मैदान के पास रहने वाले अमन खान की लाश शनिवार को जमशेदपुर पहुंची। शव देखते ही अमन खान के घर में रोना पीटना मच गया। बाद में शनिवार की देर शाम जाकिर नगर की कब्रिस्तान में अमन खान को सुपुर्द ए खाक किया गया।
11 मई को अमन खान की मौत दुबई की एक इलेक्ट्रिक कंपनी में हुई थी। बताते हैं कि अमन के ऊपर इलेक्ट्रिक पैनल गिर गया था। तब से परिजन अमन की लाश जमशेदपुर लाने की कवायद में जुटे थे। डीसी विजया जाधव को भी ज्ञापन सौंपा गया था।मगर, कोई नतीजा नहीं निकला। आजाद नगर के रहने वाले मोहम्मद शाहिद दुबई में बैंक में मुलाजिम हैं। बाद में उनकी मदद से शनिवार को अमन का शव जमशेदपुर पहुंचा। अमन के पिता आटो चालक मोहम्मद फैजान का रो रो कर बुरा हाल है।
एजेंट पर केस करेंगे अमन के पिता
अमन के पिता मोहम्मद फैजान ने बताया कि आजाद नगर के रहने वाले एजेंट शफीक ने अमन को पिछले साल दिसंबर में इलेक्ट्रिक कंपनी में हेल्पर के तौर पर दुबई भेजा था। 11 दिसंबर को उसने कंपनी ज्वाइन कर ली थी। फैजान ने बताया कि कंपनी ने उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया है। अब वह मुआवजे के लिए संघर्ष करेंगे। डीसी । साथ ही से मुलाकात कर अपनी बात रखी जाएगी। अमन को दुबई भिजवाने वाले एजेंट शफीक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का भी परिजनों ने फैसला किया है।