न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 33 पर एक कार ने सोमवार को एक बाइक को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार चांडिल के गुरुझुमरी के रहने वाले आदेश महतो और एक होटल मालिक नंदू सिंह घायल हो गया। आदेश सिंह नंदू के होटल में ही काम करते हैं। बताते हैं कि होटल को खोलने के लिए नंदू और आदेश एक ही बाइक पर रोजाना जाते थे। सोमवार को भी वह होटल खोलने जा रहे थे। जब बालिगुमा मोड़ पर पहुंचे और बाइक घुमाई तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। आदेश का पैर टूट गया है। नंदू को भी चोट आई है। आदेश को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।