Home > Jamshedpur > Jamshedpur: जमशेदपुर लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलेट से 1437 व होम वोटिंग से 64 मतदाताओं ने डाले वोट

Jamshedpur: जमशेदपुर लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलेट से 1437 व होम वोटिंग से 64 मतदाताओं ने डाले वोट

जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकसभा सीट पर होम वोटिंग और पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी गई है। होम वोटिंग के लिए कुल 226 मतदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 14 मई मंगलवार से होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह प्रक्रिया 19 मई तक चलेगी। दूसरे चरण में 21 मई और 22 मई को होम वोटिंग के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। इसके तहत पोस्टल बैलट के जरिए मतदान कराया जा रहा है। जिन लोगों ने होम वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, उनके घर जाकर मतदान कराया गया। मंगलवार को 64 मतदाताओं ने मतदान किया। होम वोटिंग का काम सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में शुरू किया गया है। मंगलवार को घाटशिला प्रखंड के मसांग टुडू ने होम वोटिंग के जरिए मतदान किया। उनका बूथ नंबर 188 है। इसके अलावा, जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में प्रतिनियुक्त पोलिंग पार्टी, पुलिस अधिकारी, पुलिस कर्मी, होमगार्ड, जिले के अधिकारी, कर्मचारी और आवश्यक सेवाओं के मतदाताओं का पोस्ट बैलेट से मतदान कराया गया। कोऑपरेटिव कॉलेज के पर्यटक सूचना केंद्र निबंधन कार्यालय के पास स्थित पर्यटक सूचना केंद्र में पोस्टल बैलट का मतदान केंद्र बनाया गया है। मंगलवार को 1437 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से वोटिंग की।

You may also like
Jamshedpur: जमशेदपुर लोकसभा सीट पर पांच बजे तक 64.3 प्रतिशत मतदान, पोटका में सबसे अधिक 70.25 प्रतिशत मतदान

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!