Home > Jamshedpur > Jamshedpur Bar Building : लायंस क्लब ने बार भवन में प्रदान किया वाटर कूलर, अधिवक्ताओं में उल्लास

Jamshedpur Bar Building : लायंस क्लब ने बार भवन में प्रदान किया वाटर कूलर, अधिवक्ताओं में उल्लास

Jamahedpur: (Jamshedpur Bar Building) लायंस क्लब जमशेदपुर ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए, जमशेदपुर जिला बार संघ के बार भवन की दूसरी मंजिल पर एक वाटर कूलर प्रदान किया है। इस पहल का उद्देश्य गर्मी में अधिवक्ताओं को शीतल जल उपलब्ध कराना है। (Jamshedpur Bar Building) 

इसे भी पढ़ें – Sakchi Gurudwara Election : बैसाखी पर होगी प्रक्रिया की शुरुआत, आरोपों पर मचा घमासान

Jamahedpur Bar Building : ये अधिवक्ता रहे मौजूद 

इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्य विवेक चौधरी और सुशील अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जमशेदपुर जिला बार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ दास, उपाध्यक्ष बलाई पंडा और महासचिव कुमार राजेश रंजन समेत अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता और बार संघ के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान अधिवक्ताओं में हर्षोल्लास का माहौल रहा, और सभी ने लायंस क्लब के इस कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। समारोह के समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया।


<p>You cannot copy content of this page</p>
error: Content is protected !!