न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से बुधवार से जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू हो गया। इस पर सांसद विद्युत वरण महतो ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने बताया कि कोलकाता में कुछ दिन पहले संपन्न हुई बैठक में उन्होंने दक्षिण पूर्व रेल मंडल के महाप्रबंधक से बात की थी। इस पर महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने बताया था कि 2 मार्च से यह ट्रेन दोबारा शुरू कर दी जाएगी। उसी के अनुरूप बुधवार से ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है। अब सिख समाज के लोग इस ट्रेन से अमृतसर जा सकेंगे। बुधवार की देर रात जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में सिख समाज के कई लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे। सिख समाज के कई लोग इस ट्रेन में सवार हुए और अमृतसर के लिए रवाना हुए। सिख समाज के लोगों ने ड्राइवर और गार्ड को मिठाई खिलाकर उनको सम्मानित भी किया।