रांची : केंद्र सरकार के शहरी कार्य मंत्रालय की अनूठी पहल पर नगर विकास एवं आवास विभाग प्रदेश में ‘महिलाओं के लिए पानी, पानी के लिए महिलाएं’ अभियान चला रहा है। 9 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत जल दिवाली मनाई जा रही है। इसमें महिलाओं को शहर के जल उपचार संयंत्र यानी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण कराया जाता है। उन्हें समझाया जाता है कि किस तरह पेयजल को शुद्ध किया जा रहा है और यह पेयजल जलापूर्ति की शक्ल में लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है।
कहां कितनी महिलाओं को कराया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण
बुधवार को मानगो में 68 महिलाओं को मामगो के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ले जाया गया। यहां महिलाओं ने पानी को शुद्ध करने के तरीके का बारीकी से जायजा लिया। इसके अलावा, चास में 50, फुसरो में 50, चतरा में 63, देवघर में 36, दुमका में 40, मिहिजाम में 25, खूंटी में 60, झुमरी तिलैया में 40, कोडरमा में 34, लातेहार में 52, हुसैनाबाद में 62, मेदिनी नगर में 80, बुंडू में 30 और रांची में 40 महिलाओं को वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करवाया गया। इसके पहले, जमशेदपुर के जुगसलाई में मंगलवार को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कराया गया था।
महिलाओं को बताया गया जल का महत्व
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण करने के दौरान महिलाओं को जल का महत्व बताया गया। उन्हें बताया गया कि शुद्ध जल स्वास्थ्य के लिए कितना अच्छा है और प्रदूषित जल स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है। उन्हें स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति की प्रक्रियाओं से भी अवगत कराया जा रहा है।
Chas, Jal Diwali celebrated in various towns of the city including Mango, jamshedpur, Jharkhand, Khunti, News Bee news, Water treatment plant Mango, women were made aware about the process of water supply, women were made aware about the process of water supply., एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, महिलाओं को जलापूर्ति की प्रक्रिया से कराया गया अवगत, मानगो समेत शहर के विभिन्न नगरों में मनाई गई जल दिवाली