न्यूज़ बी: गजा की सेना ने इसराइल की हवाई बमबारी के जवाब में जबलिया कैंप के पास हमला किया। यहां एक सुरंग में धमाका किया गया। इससे इसराइली सेना के पूर्व जनरल व कैबिनेट मंत्री गादी इसेन कोट का बेटा मास्टर सार्जेंट गेल रीसेंट कोट घायल हुआ। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। दूसरी तरफ, हेजबुल्लाह के फौजियों ने अल राइट के पास दो इसरायली सैनिकों को मार दिया है। यह इसराइली सैनिक एक टावर पर एक डिवाइस लगाने के लिए क्रेन पर चढ़े हुए थे। इसके अलावा हेजबुल्लाह ने इसराइली सैनिकों के अलमरज और रमीम साइट, मेटुला बैरक्स पर हमला किया है। इसके अलावा कई अन्य साइटों पर भी निशाना साधा गया है। इस तरह ने पिछले 24 घंटे के दौरान लेबनान सीमा से इसराइल के अंदर 11 बड़े हमले किए गए हैं।