न्यूज़ बी : इसराइल की आधारभूत संरचना पर साइबर अटैक हुआ है। इसके बाद इसराइल में सोमवार की रात पूरी तरह ब्लैक आउट रहा। इसराइल के इलेक्ट्रिक कॉरपोरेशन के सीईओ मीर स्पीगलर ने बताया कि इसराइल की बिजली की दो प्रोडक्शन यूनिट ध्वस्त हो गई है। इसराइल के इलेक्ट्रिक कॉरपोरेशन के सीईओ ने हालांकि इसके पीछे का कारण नहीं बताया। उन्होंने कहा कि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि दोनों प्रोडक्शन यूनिट्स कैसे ध्वस्त हुई हैं। यह दोनों प्रोडक्शन यूनिट राबिन स्टेशन और एश्कोल में हैं। गौरतलब है कि इसराइल ने सोमवार को सीरिया के दमिश्क में हवाई हमले किए थे। इस हवाई हमले में ईरान की फोर्स आईआरजीसी के टॉप कमांडर सैयद रजी मूसवी की मौत हो गई थी। इसके बाद ईरानी विदेश मंत्री ने इसराइल से बदला लेने की बात कही है। ब्लैक आउट के बाद पूरे इसराइल में हड़कंप मचा रहा। तेलअबीब में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और वार कैबिनेट को बंकर में रात गुजारनी पड़ी। इंजीनियर हालात ठीक करने में जुटे हुए हैं।