न्यूज़ बी: इसराइल और गजा के बीच चल रही जंग में यमन के हौसी आदिवासी सेना को एक और कामयाबी मिली है। यमन की हौसी सेना ने अमेरिका का एक और एमक्यू 9 रीपर ड्रोन मार गिराया है। यह छठा एमक्यू 9 रीपर ड्रोन है। सैनिक मामलों के जानकारों का कहना है कि अमेरिका के जितने ड्रोन मार गिराए गए हैं, उनकी कीमत 19 करोड़ 20 लाख डॉलर से अधिक है। उनको मार गिराना यमन के लिए बड़ी कामयाबी बताई जा रही है। जबकि यमन का कुल रक्षा बजट 1.5 बिलियन डॉलर का है। कहा जा रहा है कि यमन की सेना अपनी सस्ती मिसाइलों से अमेरिका के आधुनिक तकनीक से लैस महंगे ड्रोन का शिकार कर रही है।
स्टेट ऑफ़ द आर्ट सिस्टम से लैस है अमेरिकी ड्रोन
यमन की सेना के प्रवक्ता का कहना है कि यमन ने जिस अमेरिकी एमक्यू 9 रीपर ड्रोन को मार गिराया है वह स्टेट ऑफ द सर्विलेंस सिस्टम से लैस है। यह ड्रोन यमन की सेना ने उतार लिया है। यह पूरी तरह परफेक्ट है और अभी काम कर रहा है। बताते हैं कि इस ड्रोन को ईरान भेजा जाएगा, जहां ईरानी वैज्ञानिक स्टेट ऑफ़ द आर्ट सर्विलांस सिस्टम का पता लगाकर इस तकनीक से लैस हो जाएंगे।