न्यूज़ बी: अमेरिकी हवाई सेना के एक सैनिक ने इसराइली दूतावास के बाहर खुद को आग लगा ली। अमेरिकी सैनिक ने जब आग लगाई तो वह ड्यूटी पर था और अपनी यूनिफॉर्म पहने हुए थे। अमेरिकी सैनिक ने आजाद फिलिस्तीन का नारा लगाया और खुद को आग के हवाले कर दिया। कहा जा रहा है कि इस सैनिक को गजा पर हवाई हमला करने के लिए इसराइल भेजा जा रहा था। इसी के विरोध में उसने खुद को आग लगाई है। गौरतलब है कि इसराइल फिलिस्तीन के गजा पर पिछले साल अक्टूबर से हवाई हमले कर रहा है। इसमें अब तक 30000 से अधिक नागरिक मारे गए हैं। इसराइल पर फिलिस्तीनियों के नरसंहार के आरोप लग रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने भी इसराइल को नरसंहार का दोषी बताया है।
Israel Gaza War: US Air Force soldier sets himself on fire outside the Israeli Embassy by shouting slogans of Free Palestine, Israel Gaza War: इजरायली दूतावास के बाहर अमेरिकी एयरफोर्स के सैनिक ने फ्री पैलेस्टाइन का नारा लगाकर खुद को लगाई आग, अंसारुल्लाह सेना, ईरान इसराइल लेबनान, गजा फिलिस्तीन, हमास हेजबुल्लाह यमन