Home > World > Israel Gaza War : इसराइली हमले में गाजा के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री समेत कई बड़े अधिकारियों की मौत, यमन ने नेवातिम एयरबेस को बनाया निशाना

Israel Gaza War : इसराइली हमले में गाजा के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री समेत कई बड़े अधिकारियों की मौत, यमन ने नेवातिम एयरबेस को बनाया निशाना

न्यूज़ बी: ( Israel Gaza War) इसराइली हमले में 400 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। यही नहीं गाजा के प्रधानमंत्री एस्साम अल दली, गृह मंत्री मोहम्मद अबू वत्फा, आंतरिक सुरक्षा विभाग के डीजी बेहजत अबू सुल्तान के अलावा गाजा की सेना अलकस्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता नाजी अबू सैफ उर्फ अबू उबैदा भी मारे गए हैं।

Israel Gaza War : मारे गए लोगों की लाशें

Israel Gaza War : मारे गए लोगों की लाशें

इसराइल के इन हमलों के बाद यमन ने मंगलवार की देर रात पलट वार किया है। यमन की अंसारुल्लाह फौज ने इसराइल के उस नेवातिम एयर बेस को निशाना बनाया है जहां से गाजा पर हवाई हमलों के लिए इसराइली जहाजों ने उड़ान भरी थी। इसके अलावा, तेल अबीब को भी निशाना बनाया गया है। 

इसे भी पढ़ें – Israel Gaza War : यमन ने इसराइली जहाजों पर लगाई पाबंदी, आन कर दिए अपने राडार

इसके पहले इसराइल ने युद्ध विराम खत्म करने का ऐलान किया और फिलिस्तीन के गाजा पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए। इन हमलों में 424 लोग मारे गए हैं इनमें से 174 बच्चे और 89 महिलाएं हैं जबकि 600 लोग घायल भी हुए हैं। इन हमलों के जवाब में यमन ने इसराइल पर हमलों का ऐलान किया और कुछ ही देर में तेल अबीब समेत कई शहरों को निशाना बनाया है। इस बार फ्रंट पर यमन अकेला है। क्योंकि, इसराइल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह को उलझाने का इंतजाम कर लिया है। सीरिया का जोलानी गैंग हिजबुल्लाह को इंगेज करने की साज़िश में लग गया है। उधर, ईरान भी हाई अलर्ट पर है। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार अमरीका ईरान पर हमला करने की तैयारी में लगा हुआ है। ईरान इसे समझ रहा है और हमले की स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहा है। कुल मिलाकर मिडिल ईस्ट में हालात तेजी के साथ बिगड़ रहे हैं। एक तरफ फिलिस्तीन, यमन, हिजबुल्लाह और ईराक के कुछ संगठन हैं तो दूसरी तरफ मिस्र,कतर, तुर्की, जार्डन, सऊदी अरब, बहरैन, इसराइल, अमरीका और यूरोपीय देश हैं।

You may also like
Israel Gaza War : यमन ने इसराइली जहाजों पर लगाई पाबंदी, आन कर दिए अपने राडार
Israeli Minister Resigned : गज़ा सीज फायर के खिलाफ इसराइल के कट्टरपंथी मंत्री बेन ग्विर ने दिया इस्तीफा
हमास लीडर की मौत का बदला लेगा ईरान, सुप्रीम लीडर ने दिया आदेश
Israel Gaza War: ईरान का इसराइल पर साइबर अटैक, इसराइल के पावर ग्रिड को किया हैक, तेलअबीब समेत कई शहरों में अंधेरा

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>
error: Content is protected !!