न्यूज़ बी: ईरान के करमान शहर में आईआरजीसी के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मजार पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस के आतंकियों ने ली है। यहां अमेरिका और इसराइल समर्थित आईएसआइएस के सुसाइड बॉम्बर्स ने अटैक किया था। इस हमले में सुसाइड बॉम्बर की लाश पूरी तरह क्षत विक्षत हो गई है। अभी तक सुसाइड बाम्बर की पहचान नहीं हो पाई है। ईरान के अधिकारी सुसाइड बॉम्बर की पहचान करने में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि इसराइल गजा वार में इसराइल को लगातार मिल रही नाकामी की वजह से इसराइल बौखलाया हुआ है। उसी के चलते वह नागरिकों की हत्या करने में जुटा हुआ है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसराइल द्वारा गाजा में किए जा रहे नरसंहार की निंदा की गई है।
रूस ईरान से खरीदेगा कम दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल्स
रूस ईरान की कम दूरी की मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल खरीदने जा रहा है। यह अबाबील मिसाइलें हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार रूस इसके लिए ईरानी अधिकारियों से बातचीत कर रहा है। रूस इसे यूक्रेन युद्ध में इस्तेमाल कर सकता है।